कारोबार
कलिंगा विवि ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
30-Jan-2022 12:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 जनवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके उपरांत कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आशा अंभईकर एवं चीफ प्रोक्टर डॉ. ए. विजय आनंद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में एस. एन. श्रीवास्तव एवं डॉ. संयुक्ता गांधी उपस्थित थे।
डॉ. श्रीधर ने बताया कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आज हमारा देश संसदीय एवं लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में सामने आया। हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा अथक संघर्ष और उनके जीवन की आहुति के पश्चात् ही भारत स्वतंत्र हुआ था और इसी दिन हम पूर्ण रूप से स्वाधीन हुए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


