कारोबार
डीपीएस रायपुर के यंग साइंटिस्ट इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित
29-Jan-2022 11:57 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्ज़ी ने बताया कि डीपीएस ने एक बार पुन: अपनी बहुआयामी शिक्षण प्रणाली का लोहा मनवाते हुए अनूठी उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के कक्षा सातवीं के छात्र अदित सिंह का प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ राज्य से इंस्पायर अवार्ड के लिस्ट सूचीबद्ध किया गया है। यंग साइंटिस्ट अदित ने एक ऐसा बायोडिग्रेडेबल ग्लास बनाया है जो आसानी से काढ़े के कड़वेपन में मिठास घोल देता है।
श्री मुखर्जी ने बताया कि अदित ने इस ग्लास में स्टेविया जिसे आमतौर पर मीठी नीम कहते हैं, का घोल बनाकर उसकी एक परत ग्लास के ऊपर लगा दी जिससे एक निश्चित तापमान पर यह अपने आप काढ़े जैसे आयुर्वेदिक पेय में घुल जाता है और पेय पदार्थ को मीठा बना देता है। अदित के इस प्रयोग से अब बच्चे काढ़े जैसे कड़वे पदार्थ को आसानी से पी सकेंगे।
श्री मुखर्जी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव में काढ़े का प्रयोग बढ़ जाने से अदित द्वारा निर्मित इस ग्लास की मांग बढ़ने की उम्मीद है। बाल वैज्ञानिक अदित के इस प्रयोग से अभी एक ग्लास की लागत 12 रुपये के आस पास आ रही है परंतु अधिक मात्रा में घोल तैयार करके ज्यादा ग्लास बनाने पर कीमत 4 से 5 रुपये तक आ जायेगी। इंस्पायर अवार्ड के लिए अदित के इस प्रोजेक्ट को रायपुर से चुना गया है।
श्री मुखर्जी ने बताया कि अदित की बचपन से ही विज्ञान में रूचि है। अदित ने इस प्रोजेक्ट के चयनित होने पर विद्यालय का आभार भी व्यक्त किया है। विद्यालय के छात्र की इस अनूठी उपलब्धि पर प्रोवाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया, सचिव विजय शाह, सदस्य पुखराज जैन के साथ प्राचार्य रघुनाथ मुखर्ज़ी ने बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


