कारोबार

वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में 73 वें गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण
29-Jan-2022 11:52 AM
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में 73 वें गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण

रायपुर, 29 जनवरी। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल सभापति कैप्टन अंकुर ढिल्लन ने बताया कि सैंकड़ों वर्षों तक किसी न किसी रूप में स्वराज प्राप्त करने की ज्वाला हर भारतवासी के हृदय में धधकती रही, अनेकों वीरों के बलिदानों तथा शहीदों की शहादत की कीमत चुकाकर हम भारतवासी स्वयं को स्वतंत्र कर पाए तथा स्वराज्य स्थापित कर पाए।
 
श्री ढिल्लन ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ तब प्रत्येक भारतवासी ने स्वयं को पूर्णरूपेण स्वतंत्र महसूस किया। इस 26 जनवरी 2022 को 72 वर्ष पूरे करके सम्पूर्ण देश में  73वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर में सभी वीरों के संघर्षों  को याद करते हुए विद्यालय ने ध्वजारोहण किया।
 
श्री ढिल्लन ने बताया कि तत्पश्चात एक देश भक्ति कविता तथा देशभक्ति गीत के द्वारा आजादी दिलाने वाले वीरों को तथा संविधान लागू होने के समय को याद किया गया। तथा उसके बाद बहुत ही रुचिकर रूप से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न की गई जिसमें सभी प्रश्न भारत के स्वतंत्र तथा गणतंत्र से संबंधित थे।
 
श्री ढिल्लन ने बताया कि कैसे  और कितना संघर्ष स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किया गया तथा कैसे 26 नवंबर को संविधान स्वीकार किये जाने के उपरांत भी क्यों 26 जनवरी के दिन संविधान लागू करने के लिए चुना गया। इस 26 जनवरी के कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्राचार्या सौम्या रघुबीर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट