कारोबार

परिवहन आयुक्त बनाये जाने पर आईपीएस दीपांशु काबरा को राडा ने दी शुभकामनाएं
29-Jan-2022 11:51 AM
परिवहन आयुक्त बनाये जाने पर आईपीएस दीपांशु काबरा को राडा ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 29 जनवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, फाड़ा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रविन्द्र भसीन और प्रशांत मंधान ने आईपीएस दीपांशु काबरा से मुलाकात कर परिवहन आयुक्त बनाये जाने पर बधाई दी।
 
श्री सिंघानिया ने बताया कि राडा और फाड़ा ने समय-समय पर परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राहकों व ऑटोमोबाइल व्यवसाय को सुविधा प्रदान करने के लिये अपने विचारों के माध्यम से शासन को अवगत करता आया है जिसके फल स्वरूप छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग, ग्राहक व् व्यवसायियों के बीच सुगमता सरलता स्थापित हो पाई है।
 
श्री सिंघानिया ने ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े कई समस्याओं पर आयुक्त का ध्यानाकर्षित कराते हुए चर्चा की जो कि निम्नानुसार है बीएस-4 वाहन पंजीकरण के लिए लंबित सम्बन्ध में, व्यापार शुल्क के सम्बन्ध में, नए मॉडल के अनुमोदन की प्रक्रिया को सरल करने हेतु, फेसलेस और पेपरलेस पंजीकरण के सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा की व अपने सुझाव दिये।
 
श्री सिंघानिया ने बताया कि इससे परिवहन विभाग व व्यवसायियों के कार्यप्रणाली में सुधार किया जा सकेगा और कार्य का सम्पादन सुचारू रूप से संचालित हो व परेशानियों के साथ-साथ समय की भी बचत हो सके। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान किया जायेगा और जिस तरह परिवहन विभाग को राडा का सहयोग मिलता रहा है उसके लिये परिवहन विभाग सराहना करता है। साथ ही आगे भी इसी तरह सहयोग की कामना करता है।

अन्य पोस्ट