कारोबार

चेम्बर मासिक बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित
13-Jan-2022 12:23 PM
चेम्बर मासिक बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित

रायपुर, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर की मासिक बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

श्री पारवानी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब चेम्बर की सभी बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से आयोजित होगी, चेम्बर का कोई भी कार्य नहीं रूकेगा। चेम्बर द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क वितरण, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिग हेतु स्टीकर एवं बैनर के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम के संदेश व्यापारियों, उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा।

श्री पारवानी ने सभी से अपील की कि हम अपनी दुकानों के अंदर मास्क अवश्य रखें, हमारे कर्मचारियों, आने-जाने वालों, ग्राहकों को यदि वे मास्क न पहनें हों तो उन्हें मास्क उपलब्ध करवायें एवं दुकानों के बाहर सेनेटाइजर उपलब्ध करवायें साथ ही आम नागरिकों को ज्यादा से ज्या कोरोना टेस्ट करवाने एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। 


अन्य पोस्ट