कारोबार

विव 2017-18 फार्म-18 तिथि बढ़ाने चेम्बर का टीएस सिंहदेव को आभार
02-Jan-2022 12:14 PM
विव 2017-18 फार्म-18 तिथि बढ़ाने चेम्बर का टीएस सिंहदेव को आभार

रायपुर, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर की मांग पर वाणिज्यिक कर विभाग ने दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को अधिसूचना जारी कर वर्ष 2017-18 की वेट की वार्षिक विवरणी (फार्म 18) को दाखिल करने की तिथि जो 31 दिसम्बर 2021 तक थी उसे बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च 2022 तक कर दी है, जिसके लिये छत्तीसगढ़ चेम्बर ने टी.एस.सिंहदेव, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री पारवानी ने बताया कि माह दिसम्बर 2021 में व्यवसायियों को आयकर विवरणी वर्ष 2020-21 का जीएसटी की वार्षिक विवरणी भी दाखिल करना अनिवार्य है एवं तीनों एक्ट अधिनियमों की पालन की तिथि 31.12.2021 ही थी जिससे व्यवसायीगण मानसिक तनाव से गुजर रहे थे एवं उनके निजी जीवन एवं स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो रहा था।

 


अन्य पोस्ट