कारोबार
आईआईआईटी विद्यार्थी कनाडा विश्वविद्यालयों में अनुसंधान इंटर्नशिप के लिए चयनित
29-Dec-2021 1:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 दिसंबर। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के बी.टेक अंतिम वर्ष के सात विद्यार्थियों का चयन मिटाक्स के माध्यम से प्रतिष्ठित विश्व विख्यात कनाडाई विश्वविद्यालयों में समर अनुसंधान इंटर्नशिप के लिए हुआ है। इन सात विद्यार्थियों में स्पर्श अग्रवाल को टोरंटो विश्वविद्यालय में, गौरव मुंडाडा को थॉम्पसन रिवर्स विश्वविद्यालय में, तुषार अग्रवाल को कैलगरी विश्वविद्यालय में, आकाश अग्रवाल को यॉर्क विश्वविद्यालय में, साक्षी कुमार को रायर्सन विश्वविद्यालय में, प्रथिस्टिथ राज मेडी को कैलगरी विश्वविद्यालय, अल्बर्टा में और ऋतिक बोम्पलीवार को डलहौजी विश्वविद्यालय में चुना गया है।
इन विश्वविद्यालयों के संकाय सदस्यों द्वारा लिए गए साक्षात्कारों को पास करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर मिला। इंटर्नशिप के दौरान सातों विद्यार्थी सात विभिन्न-विभिन्न विषयों पर शोध करेंगे। इंटर्नशिप 12 हफ्तों की होगी और इसकी शुरुआत 2022 मई से होगी। मिटाक्स एक नॉन-प्रॉफिट नेशनल रिसर्च संगठन है, जो कैनेडियन एकेडेमिया, निजी उद्योग , और सरकार के साथ साझेदारी में औद्योगिक एव सामाजिक नवाचार के क्षेत्रों में रिसर्च और ट्रेनिंग के कार्यक्रम चला रहा है।
यह विभिन्न देशों जैसे भारत, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया एवं यूएसए आदि से अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे के स्नातक के विद्यार्थियों को अपने ग्लोबल लिंक द्वारा इंटर्नशिप प्रदान करता है। मिटाक्स दुनिया में हर साल इंटर्नशिप के लिए लगभग 1200 विद्यार्थियों का चयन करता है। आईआईआईटी नया रायपुर के ये सात विद्यार्थी उन विद्यार्थियों में हैं, जो भारत के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी खडग़पुर, आईआईटी मद्रास, और आईआईआईटी दिल्ली के विद्यार्थियों के साथ इंटर्नशिप के लिए चुने गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


