कारोबार

अविनाश क्रिकेट लीग अंतिम मुकाबला, मारुती लाइफस्टाइल बना विजेता, कैपिटल होम्स 2 के आशुतोष मैन ऑफ द सीरीज
27-Dec-2021 12:18 PM
अविनाश क्रिकेट लीग अंतिम मुकाबला, मारुती लाइफस्टाइल बना विजेता, कैपिटल होम्स 2 के आशुतोष मैन ऑफ द सीरीज

रायपुर, 27 दिसंबर। अविनाश क्रिकेट लीग के तीन दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का अंतिम दिन था। जिसमें मारुती लाइफस्टाइल ने अविनाश कैपिटल होम्स-2 को 17 रनों से हराकर जीत हासिल की। अविनाश कैपिटल लीग के समापन समारोह में बतौर विशेष अतिथि के रूप में कांगेर वैली एकेडमी, रायपुर के सभापति संजय जैन उपस्थित थे।  

इस क्रिकेट स्पर्धा में सभी 12 टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। जिसके बाद आखिर में आज 4 टीमों के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अविनाश कैपिटल होम्स -2 ने मैग्नेटो सिग्नेचर होम्स को 09 विकेट और मारुती लाइफस्टाइल ने टीम अविनाश को 05 विकेट से पछाड़ दिया।

जिसके बाद मारुति लाइफस्टाइल के कप्तान सीताराम अग्रवाल और अविनाश कैपिटल होम्स 2 के कप्तान आशुतोष जाधव के नेतृत्व में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मारुति लाइफस्टाइल ने अविनाश कैपिटल होम्स -2 को 17 रनों से मात देकर विजयी टीम का खि़ताब अपने नाम किया।

जीत के बाद विनर टीम मारुति लाइफस्टाइल को ट्रॉफी के साथ 21000/- का इनाम दिया गया। वहीं रनर अप टीम रही अविनाश कैपिटल होम्स 2 को 11000-/ की भेंट दी गयी। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज़ रहे आशुतोष जाधव को  3100/- और सावंत सिंह को  फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट