कारोबार
रायपुर, 26 दिसंबर। हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ हॉट महालक्ष्मी कपड़ा बाजार के पास पंडरी रायपुर में दिनांक 20-29 दिसंबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक एशियन पब्लिक सेवा परिषद भोपाल मध्य प्रदेश एवं प्रायोजक विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली है।
इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के दक्ष हस्तियों द्वारा निर्मित टेराकोटा, बनारसी साड़ी, ब्लॉक प्रिंट, बाघ प्रिंट, एंब्रॉयडरी वर्क, उड़ीसा के पट्टचित्र, जूट क्राफ्ट, लेदरक्राफ्ट, एप्लिक वर्क, टेक्सटाइल प्रिंट, जरी जरदोजी, चंदेरी साड़ी, खजूर पत्ता सिल्क, और भी बहुत कुछ है, हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक व शहर वासी इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं खास बात यह है कि इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी में नोवेल्टी व विशेष आइटम बहुत ही किफायती दाम में उपलब्ध है जिसकी वजह से ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं। वस्त्रों व हैंडीक्राफ्ट की ढेरों वैरायटी है जिनकी नई व अलग-अलग तरह की कारीगरी लोगों को लुभा रही है।


