कारोबार
रायपुर, 26 दिसंबर। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कांगेर वैली एकेडमी में रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी। मैच के पहले दिन का मुक़ाबल चितवन बनाम मैग्नेटो सिग्नेचर होम्स, मारुति लाइफ स्टाइल बनाम मारुति सॉलिटेयर, अविनाश पर्ल बनाम अविनाश न्यू काउंटी, अविनाश आशियाना बनाम अविनाश वाटिका और अविनाश कैपिटल होम्स -2 बनाम अविनाश सन सिटी के बीच था।
इस दौरान मैग्नेटो सिग्नेचर होम्स-109 रन, मारुती लाइफ स्टाइल एवेंजर्स- 08 विकेट, अविनाश पर्ल-06 विकेट, अविनाश आशियाना- 07 विकेट और कैपिटल होम्स -2 ने 10 रन से जीत हासिल की। वहीं दूसरे दिन के मुकाबले में राऊण्ड वन टीम अविनाश बनाम ट्विन सिटी एवं राऊण्ड टू मारुति लाइफ स्टाइल बनाम अविनाश पर्ल, अविनाश आशियाना बनाम कैपिटल होम्स -2 और मारुती सिग्नेचर होम्स बनाम टीम अविनाश के बीच हुआ। इस दौरान राऊण्ड वन में टीम अविनाश-2 विकेट और राऊण्ड टू में मारुति लाइफ स्टाइल- 70 रन, कैपिटल होम्स2 -15 रन और मारुती सिग्नेचर होम्स ने 8 रन से विजय प्राप्त की।


