कारोबार
रायपुर, 20 दिसंबर। संविधान क्लब(कांस्टीटूयशन क्लब आफ ईंडिया) नयी दिल्ली में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट नयी दिल्ली के पूर्व सालीसिटर जनरल और वर्तमान राज्यसभा सांसद सीनियर ऐडवोकेट विवेक तंखा ने किया। ईस अवसर पर विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य से राज्य सभा सांसद छाया वर्मा एवं राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम भी उपस्थित थीं। मंच पर विशेष अतिथि के रुप में ऐम्टी केनवास पब्लीशर के रवि सेठी ऐवं नीरु सेठी थीं।
मास्टर आफ नथिंग डब्ल्यूडी किताब के विमोचन के पश्चात मुख्य अतिथि ने समारोह के अतिथियों को संबोधित करते हुए लेखक शिव ग्वालानी को बधाई देते हुऐ कहा कि उनकी यह एक नायाब किताब है और इस किताब के मार्केट में आने के बाद निश्चित रुप से इस किताब को पढऩे वाले युवाओं की सोच पाजिटिव होगी और वे निराशा से बाहर निकलेंगें। युवा वर्ग बिना भय एवं हिचकिचाहट के गलत हो रही राज्य वयवस्था, शासन वयवस्था, न्याय वयवस्था के खिलाफ मुखर हो कर आवाज उठायेंगे।
श्री तंखा ने बताया कि बहुत समय के बाद हिंदी भाषा में कोर्ट रुम ड्रामे सहित लव स्टोरी मिक्स की हुयी ,मर्डर मिस्ट्री मिक्स की हुई सम-सामयिक विषयों पर लिखी हुई ऐक रोमांचक किताब आ रही है,उन्होने आशा वयक्त की कि ईस किताब के उपर जल्द ही कोई न कोई फिल्म भी बनेगी।
छाया वर्मा ने श्री ग्वालानी को बधाई देते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना काल की वीरान भयावहता की परवाह न करते हुए इस कोरोना काल में ऐक बेहतरीन किताब लिख डाली।यह हमारे छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव के क्षण हैं कि छत्तीसगढ़ के लेखक की किताब का विमोचन ऐतिहासिक संविधान क्लब नयी दिल्ली में आज होने जा रहा है और उन्होंने इसकी एक प्रति संसद की लायब्रेरी में रखने की बात कही।
फूलोदेवी नेताम ने बताया कि मैं बस्तर क्षेत्र से आती हूं जो नक्सली समस्या से अनेक वर्षों से जू़झ रहा है, हम लोग बस्तर के आदिवासियों बस्तर के नागरिकों के लिए यहां संसद में आवाज उठाते हैं। आज अपने छत्तीसगढ़ के लेखक की किताब के विमोचन समारोह में आकर वे गौरव का अनुभव कर रही हैं।


