कारोबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र रायपुर अंचल द्वारा रीटेल और एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम
20-Dec-2021 12:29 PM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र  रायपुर अंचल द्वारा रीटेल और एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम

रायपुर,20 दिसंबर। महाप्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र महेंद्र काबरा ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख के बैंक ने शनिवार को रीटेल और एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया।  रीटेल और एमएसएमई योजनाओं से संबंधित बैंक उत्पादों जो बैंकिंग उद्योग में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी हैं।

श्री काबरा ने बताया कि बैंक द्वारा आवास ऋण न्यूनतम 6.40 प्रतिशत और एमएसएमई ऋण न्यूनतम 6.90 प्रतिशत पर दिया जा रहा है। उन्होंने ग्राहक से यह भी आग्रह किया कि यदि वे हमारी ग्राहक सेवा से खुश हैं तो कम से कम एक नए ग्राहक को हमारे साथ जोड़ें। कार ऋण स्वीकृति के संबंध में बैंक टैगलाइन कागजात के साथ आओ और सिर्फ 2 घंटे के भीतर चाभी के साथ जाओ है और आवास ऋण के लिए हमारा बैंक 2 दिनों के भीतर ऋण स्वीकृत कर रहा है।

इस अवसर पर बैंक ने रीटेल एवं एमएसएमई ग्राहकों को 84 करोड़ रुपये के नए ऋण का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस अवसर पर संजय कुमार दास अंचल प्रबन्धक एवं दीपक चक्रवर्ती, उप. अंचल प्रबन्धक, रायपुर अंचल भी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट