कारोबार

पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा विवाह समारोह घटना जांच का डीजीपी से आग्रह
11-Dec-2021 1:15 PM
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा विवाह समारोह घटना जांच का डीजीपी से आग्रह

रायपुुर, 11 दिसंबर। पूज्य छत्तीसगढ सिंधी पंचायत रायपुर का एक प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर के विवाह समारोह में हुई घटना की शिकायत पुलिस महानिदेशक से की।  

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने पुलिस महानिदेशक को पूरी घटना की शिकायत करते हुए घटना की जांच करने के लिए कहा साथ ही पीडि़त बाराती सिन्धी परिवार के साथ हो रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का विरोध किया।

पुलिस महानिदेशक ने आश्वत किया कि घटना की पूरी जांच होगी तब तक पीडि़त बाराती पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के पश्चात तय किया कि 72 घण्टे के अन्दर दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई हो, नहीं तो पूज्य छत्तीसगढ सिन्धी पंचायत द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय  स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रतिनिधि मंडल में पूज्य छत्तीसगढ सिन्धी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी के साथ राजेश वासवानी, किशोर आहूजा, इन्द्रकुमार डोडवानी, वासु जोतवानी, राजेश गुरनानी, प्रहलाद शादिजा, दौलत परयान आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट