कारोबार
छत्तीसगढ़ हीरो में प्लेज़र एक्सटेक स्कूटर की भव्य लॉन्चिंग, नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट फ़ीचर्ज़, 10 प्रतिशत अधिक माइलेज
01-Dec-2021 1:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हीरो के संचालक सुभाष धुप्पड़ एवं आलोक सिंह ने बताया कि दुनिया की नंबर 1 दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के डीलर छत्तीसगढ़ हीरो ने नई स्कूटर Pleasure Xtec लॉन्च की। इस नई स्कूटर में प्रोजेक्टर LED हेडलैंप दिया हुआ है, साथ ही ये ब्लू टूथ के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट होगी और कॉल और मैसेज अलर्ट करेगी। सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड लगने पर ऑटोमेटिक इंजन कट ऑफ की सुविधा रहेगी।
श्री धुप्पड़ एवं श्री सिंह ने बताया कि I3S टेक्नोलॉजी के कारण माइलेज 10% तक अधिक होगा ऐसे ही अन्य सुविधाओं के साथ यह स्कूटर सुसज्जित है| pleasure Xtec में हीरो connect का नया feature भी दिया गया है। मोबाइल app के माध्यम से आप गाड़ी का पता लगा सकते है। SOS, message alert अगर गाड़ी की कोई unauthorised movement हो। pleasure+ 110 सीसी की शुरुआती कीमत 73600/- है।
इस मौके पर हीरो कंपनी के टेरिटरी मैनेजर अंशुल त्रिपाठी एवं शोरूम जनरल मैनेजर अमित सरवैया भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


