कारोबार
अमेजान में ऑनलाइन हुक्का सामान बिक्री-चेम्बर, रायपुर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
26-Nov-2021 12:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर जिलाधीश सौरभ कुमार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्री पारवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह से प्रतिबंधित हों। प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए चेम्बर ने उनको धन्यवाद दिया। वर्तमान में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, एवं और भी अन्य ऑनलाइन कम्पनियों के द्वारा प्रदेश में अभी भी हुक्का तथा हुक्के के सामान का व्यापार ऑनलाइन किया जा रहा है।
श्री पारवानी ने बताया कि किसी भी नशीले पदार्थ का समर्थन करने वाली ऑनलाइन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ उस पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। सरकार द्वारा उठाया गया कदम, तभी सम्भव हो सकता है जब आपके द्वारा ऑनलाइन कंपनियों पर हुक्का वस्तुओं के व्यापार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


