कारोबार
रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने आरटी/एलसी वीक में किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
16-Nov-2021 3:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 नवंबर। रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने तेलीबांधा पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों को 50 खाने के पैकेट और शीतल पेय देकर कोरोना काल में उनके द्वारा दी सेवाओं का आभार जताया। राउंड टेबल चेयरमैन अमरप्रीत सिंह चंडोक और लेडीज सर्किल चेयरपर्सन परम चंडोक ने बताया कि उनके इस कार्य की तेलीबांधा पुलिस थाना इंचार्ज सोनल गवला, कांस्टेबल श्री राम कृष्ण, श्री सूरज और श्री चंद्रवंशी ने सराहना की। हम अपने कोरोना योद्धाओं को दिन-रात कभी न खत्म होने वाली सेवा के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकते।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


