कारोबार
रायपुर राउंड टेबल 169, रायपुर लेडीज सर्किल 90 कार्निवल मेला ज़रूरतमंद बच्चों के लिए रहा यादगार
16-Nov-2021 3:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 नवंबर। रायपुर राउंड टेबल 169 और रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने माँ शारदा स्कूल के लगभग 150 ज़रूरतमंद बच्चों के लिए बाल दिवस बनाया ख़ास। एक मजेदार कार्निवल मेले का आयोजन किया गया जिसमें ट्रैम्पोलिन, स्लाइड और अन्य साधन, खिलौने बच्चों के मनोरंजन के लिए रखे गए। जोकर ने भी बच्चों का मनोरंजन किया, खूब हंसाया और चॉकलेट, फ्रूटी और खाने के डिब्बे जैसे उपहार बांटे। इतने सारे आकर्षण देख बच्चे उत्साहित थे। राउंड टेबल चेयरमैन अमरप्रीत सिंह चंडोक और लेडीज सर्किल चेयरपर्सन परम चंडोक ने आशा जताई कि वे बच्चे इस दिन को याद रखेंगे और उसे सोच, उनके चेहरों पर बड़ी मुस्कान आएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


