कारोबार

मैट्स विश्वविद्यालय में खादी फैशन शो का रंगारंग आयोजन, विख्यात फिल्मी सितारे दलजीत और वर्तिका ने शिरकत की
14-Nov-2021 1:02 PM
मैट्स विश्वविद्यालय में खादी फैशन शो का रंगारंग आयोजन, विख्यात फिल्मी सितारे दलजीत और वर्तिका ने शिरकत की

रायपुर, 14 नवंबर। मैट्स यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा खादी फैशन शो का रंगारंग आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति को खादी के माध्यम से प्रस्तुत कर पारंपरिक परिधान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया। इस शो में बिग बॉस फेम व प्रसिद्ध फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की और आयोजन को सराहनीय बताया।
 
मैट्स यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष परविंदर कौर ने बताया कि बिग बॉस-13 फेम दलजीत कौर और वर्तिका चौहान जैसे सितारों के आतिथ्य में यह फैशन शो सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वर्तिका चौहान भारतीय सिने जगत की उभरती हुई अभिनेत्री हैं। उन्होंने चैनल वी अनप्लग टोप्पर ऑफ द टाउन में कार्य किया है जिसके माध्यम से युवाओं को प्रेरणात्मक संदेश दिया जाता है। दलजीत कौर वर्ष 2008 में नच बलिए की विजेता रह चुकी हैं और वर्ष 2017 में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्रीज गोल्ड अवार्ड भी जीत चुकी हैं। उन्होंने काला टीका, कुलवधू जैसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल में काम किया है।
 
अतिथियों ने मैट्स यूनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनिंग में करियर की संभावनाओं से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. केपी यादव, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा व फिल्मी सितारों वर्तिका चौहान व दलजीत कौर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
 
श्रीमती कौर ने बताया कि खादी फैशन शो गांधी के विचारों अनुशासन, सत्य, अहिंसा और सरलता, सहजता, कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रेरणात्मक संदेश देने के लिए किया गया। विद्यार्थियों ने खादी के स्वनिर्मित अलग-अलग प्रकार के वस्त्रों को प्रदर्शित किया। इस आयोजन का उद्देश्य हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करना था जिससे भारत की पारंपरिक विशेषताओं और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।
 
श्रीमती कौर ने यह भी बताया कि खादी के स्वनिर्मित आकर्षक परिधान पहनकर मंच पर कैटवाक किया तो दर्थकों ने खादी के बदलते अंदाज पर मंच को तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। इस शो के माध्यम से विद्यार्थियों का कौशल भी  देखने  को मिला। इस दौरान अतिथियों ने इस आयोजन के  माध्यम से खादी के प्रचार-प्रसार को सराहनीय प्रयास बताया।

अन्य पोस्ट