कारोबार
दिल्ली के इंडियन ओसियन बैंड की होगी प्रस्तुति
बिलासपुर, 14 नवंबर। डॉ. सी वी रामन विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष की तरह विश्वरंग के तहत छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 7 दिवसीय छत्तीसगढ़ी महोत्सव का 13 नवंबर को प्रारंभ हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ी शब्दों के अर्थ एवं लोकोक्तियां, आलेख, शोध पत्र, प्रश्नोत्तरी, छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल , छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं नृत्य का गायन वादन, प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी व्यंजन पाक कला प्रतियोगिता, एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 19 नवंबर को बिलासपुर में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा,जिसमें दिल्ली का इंडियन ओसियन बैंड अपनी प्रस्तुति देगा।

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने उद्घाटन समारोह में बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं भाषा शिक्षा के क्षेत्र में आईसेक्ट ग्रुप द्वारा विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला मंच भी स्थापित किया है। इसके द्वारा संपूर्ण विश्व में हर क्षेत्र के कलाकारों को एक स्थान पर लाने का प्रयास किया गया है। विश्वरंग की अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में 50 से अधिक देशों के हजारों रचनाकारों एवं लाखों लोगों ने रचनात्मक उपस्थिति देकर इसे कई गुना अधिक भव्य और अविस्मरणीय बनाया है। इस वर्ष विश्वरंग के पूर्व डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सात दिवसीय छत्तीसगढ़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 23 नवंबर तक निरंतर होगा । छत्तीसगढ़ लोक कला संस्कृति केंद्र के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरविंद तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ और छत्तीसगढ़ी पर केंद्रित यह आयोजन पूरे प्रदेश के रंग को सामने रखेगा। खासकर युवाओं को इससे जुड़ना चाहिए। विवि की सम कुलपति डॉ. जयती चटर्जी ने आयोजन पर शुभकामना दी। उद्घाटन अवसर पर बडी संख्या में प्राध्यापक, विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि विद्यार्थी के व्यक्त्वि का संपूर्ण विकास तभी हो सकता है, जब वह षिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति के मूल स्वरूप को जाने समझे और इसे जिएं। आज के आयोजन में छत्तीसगढ़ की लोककला, संस्कृति, साहित्य,भाषा सहित समग्र छत्तीसगढ़ के चर्चा की जा रही है। इससे सभी को छत्तीसगढ़ का समग्र ज्ञान होगा।
कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि विश्वरंग के पूर्वरंग में युवा उत्सव बिलासपुर शहर में विशेष रूप से आयोजित किया जाता है। कोविड-19 के पूर्व कबीर कैफे और फोक मस्ती बैंड को बिलासपुर में बुलाकर आयोजन किया गया था। इस बार 19 नवंबर को दिल्ली का इडियन ओसियन बैंड प्रस्तुति देगा।


