कारोबार

स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 24 तक, 6 राज्यों की लगभग 55 बुनकर समितियां शामिल
13-Nov-2021 12:28 PM
स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 24 तक, 6 राज्यों की लगभग 55 बुनकर समितियां शामिल

रायपुर, 13 नवंबर। स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो के आयोजकों ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन तथा संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल के मृगनयनी एम्पोरियम के द्वारा देश-प्रदेश के बुनकरों को विपणन सहायता उपलब्ध कराने हेतु संयुक्त तत्वाधान में ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में 11 से 24 नवंबर तक स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख विशिष्ठता यह रहेगी कि देश के प्रमुख उत्कृष्ठ उत्पाद उपलब्ध हो सकें।

आयोजकों ने बताया कि 6 राज्यों की सहमति प्राप्त हो चुकी है, परंतु इस आयोजन में कुछ और राज्यों के बुनकर समितियां भाग लेंगी। उत्तरप्रदेश, बनारस, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार, भागलपुर, मध्यप्रदेश से एक्सपो में बंगाल की बालूचरी, छत्तीसगढ़ की कोसा एवं टसर, गुजरात की पटौला एवं कर्नाटक की सिल्क मैसुर सिल्क साडिय़ों के अतिरिक्त हाथकरघा के मटेरियल रायपुर की जनता को एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रकार कुछ 50 से 55 बुनकर समितिया भाग लेंगी।

आयोजकों ने बताया कि अनुभा श्रीवास्त (आईएएस) प्रबंध संचालक, मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम का प्रयास है कि बुनकरों को रोजगार प्राप्त हो एवं नगर वासियों को पूरे भारत वर्ष का हाथकरघा बुनकरों के माध्यम से प्राप्त हो सकें। मध्यप्रदेश की चन्देरी, महेश्वरी एवं सौसर की कॉटन वारासिवनी की कोसा साडिय़ां/सूटस सामग्री उपलब्ध रहेगी।

प्रतिदिन दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक रहेगा।  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है। कोरोना के मापदण्डों के अनुरूप नियमों का विशेष ध्यान रखा जावेगा। साथ ही बुनकरों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।


अन्य पोस्ट