कारोबार

दिसंबर पहले सप्ताह में हीरा ग्रुप सुरेश अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-12 आयोजित
10-Nov-2021 12:58 PM
दिसंबर पहले सप्ताह में हीरा ग्रुप सुरेश अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-12 आयोजित

रायपुर, 10 नवंबर। सुरेश अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कॉरपोरेट निकायों के बीच एक सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट, हीरा ग्रुप स्पोट्र्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह से आयोजन किया जाएगा। हीरा ग्रुप स्पोट्र्स ग्राउंड में होगा जिसमें कुल 32 टीमें भाग लेंगी। कोरोना के कारण 2020-21 के दौरान टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा सका। लेकिन इस साल टूर्नामेंट ने वापसी की और नॉकआउट आधार पर टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसके लिए सभी 32 टीमों को 8 समूहों में विभाजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता का फैसला करने के लिए कुल 63 मैच खेले जाएंगे।
 
लीग मैच 12 ओवर के होंगे, प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल  मैच 15 ओवर के होंगे और सेमीफाइनल और फाइनल मैच 20 ओवर के होंगे। विजेता टीम को 1,51,000 और 75,000 उपविजेता को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विजेता और उपविजेता, सेमीफाइनलिस्ट और प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों के साथ-साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए कई ट्राफियां और नगद पुरस्कार होंगे।
 
पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे, जबकि शेष टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन 4 मेच खेले जाएंगे। इच्छुक कार्पोरेट टीमें 0771-4082762 / 4082706 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट