कारोबार

सदर जैन मंदिर में ज्ञान पंचमी की आराधना
09-Nov-2021 12:38 PM
सदर जैन मंदिर में ज्ञान पंचमी की आराधना

रायपुर, 9 नवंबर। श्रीऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में चातुर्मासिक अनुष्ठानों के अंतर्गत मंडल प्रमुखा पूज्या साध्वीश्री मनोरंजनाश्रीजी, सरलमना साध्वीश्री सुभद्राश्रीजी, नवकार जपेश्वरी साध्वीश्री शुभंकराश्रीजी की पावन निश्रा में ज्ञान पंचमी की आराधना की जाएगी। इस प्रसंग पर ज्ञान की असातना, विराधना के परिणाम और उनके अध्यात्मिक निवारण विषय पर साध्वी भगवंतों द्वारा विशेष प्रवचन और ज्ञान पंचमी पूजन की विधिवत क्रिया कराई जाएगी।

 विशेष अनुष्ठानों के अंतर्गत कार्तिक पूर्णिमा तिथि, 19 नवम्बर को चैत्यवंदन, मंदिर व देव दर्शन उपरांत मंदिर परिसर के आराधना हॉल में प्रात: 9 बजे से शत्रुंजय तीर्थ की भावयात्रा का कार्यक्रम होगा। वहीं 26 दिवसीय दादा गुरूदेव इकतीसा जाप अनुष्ठान के 22 नवम्बर को समापन के उपलक्ष्य में, 21 नवम्बर को प्रात: 9 बजे दादा गुरूदेव महापूजन का आयोजन किया जाएगा।

श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विमलचंद मालू, सचिव अभिषेक, निलेश गोलछा व प्रचार-प्रसार प्रभारी तरूण कोचर ने बताया कि दादा गुरूदेव इकतीसा का सामूहिक पाठ प्रतिदिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक अलग-अलग लाभार्थी परिवार सहित श्रद्धालुजन कर रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट