कारोबार

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम वेन उद्घाटन तथा प्रधान कार्यालय निरीक्षण
09-Nov-2021 12:36 PM
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम वेन उद्घाटन तथा प्रधान कार्यालय निरीक्षण

रायपुर, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक कॉरपोरेट सेंटर मुम्बई के सीजीएम मिहिर नारायण पी मिश्रा ने एटीएम वेन का उद्घाटन तथा प्रधान कार्यालय का निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक स्ट्रॉन्ग ग्रामीण बैंकों में से एक है।

श्री मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय वृद्धि की संभावना अधिक है और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की अधिकांश शाखाएं इन क्षेत्रों में कार्यरत होंने के कारण बैंक इन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा का विस्तार कर इसका लाभ ले सकता है। बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनके द्वारा ग्राहक सेवाओं में वृद्धि कर इसका लाभ व्यवसाय वृद्धि में लिया जाना चाहिए।

श्री गोहिल ने बताया कि रिटेल बिजनेस पर जोर देने हेतु आधार सीडिंग और वीडिओ केवायसी को बढ़ावा दिया जाएगा। बीसी चैनल के माध्यम से अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाएं कराई जा रहीं हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक विजय अग्रवाल, अतुल्य बेहेरा एके निराला और अरविंद मित्तल एवं महाप्रबंधक जीएन मूर्ति, सतीश कश्यप एवं बड़ी संख्या में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट