कारोबार
रायपुर के कोटा और फुंडहर इलाकों में ज़रूरतमंदों को रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने दी आई-केयर किट
02-Nov-2021 5:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने राउंड टेबल इंडिया की विकास पर आधारित राष्ट्रीय परियोजना जॉय ऑफ़ गिविंग वीक के दूसरे दिन रायपुर के कोटा और फुंडहर इलाकों में गरीब बस्तियों में ज़रूरतमंदों को साबुन, कंघी, टूथपेस्ट, टूथब्रश, नारियल तेल आदि प्रदान किया। चेयरपर्सन परम चंडहोक ने बताया कि सभी सदस्यों ने रहवासियों को स्वच्छता का महत्त्व समझाया और नियमित आचरण करने की अपील की। प्रोजेक्ट का कॉस्ट 7,500 रुपये था और 75 ज़रूरतमंदों को इससे लाभ मिला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


