कारोबार

वृद्धाश्रम में दिन भर खाना खिलाकर रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने जॉय ऑफ़ गिविंग वीक किया शुरू
02-Nov-2021 4:28 PM
वृद्धाश्रम में दिन भर खाना खिलाकर रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने जॉय ऑफ़ गिविंग वीक किया शुरू

रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने राउंड टेबल इंडिया की विकास पर आधारित राष्ट्रीय परियोजना जॉय ऑफ़ गिविंग वीक की शुरुवात माना स्थित वृद्धाश्रम में एक पूरे दिन वृद्धों के लिए खाने का व्यवस्था कर और खिलाकर की। चेयरपर्सन परम चंडहोक ने बताया कि सभी वृद्धजन बहुत खुश हुए और उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया। उन्हें खुश देख हम सभी सर्किल सदस्यों को संतुष्टि मिली।


अन्य पोस्ट