कारोबार

स्थानीय कुम्हारों से दीये खरीदकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क वितरण, वोकल फॉर लोकल प्रोत्साहित करने प्रयास-कैट
02-Nov-2021 12:27 PM
स्थानीय कुम्हारों से दीये खरीदकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क वितरण, वोकल फॉर लोकल प्रोत्साहित करने प्रयास-कैट

रायपुर, 2 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।

कैट सीजी चैप्टर द्वारा स्थानीय कुम्हारों से थोक में मिट्टी के दिये खरीदकर बीएल प्लाजा, मालवीय रोड़ में जरूरतमंदो को नि:शुल्क वितरण किया गया। स्थानीय कुम्हारों एवं वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने हेतु एक प्रयास किया गया है। श्री दोशी एवं श्री सिंह ने बताया कि चीनी समानों के उपयोग के बजाय प्रदेश निर्मित समानों का उपयोग करना चाहिए, जिससे की प्रदेश की कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।

श्री दोशी एवं श्री सिंह ने बताया कि हमें इस दीपावली में अपने घरों की सजावट छत्तीसगढ़ हस्तशिल्पियों एवं महिला स्वसहायता समूह व अन्य कारीगरों के द्वारा निर्मित वस्तुओं से किया जाना चाहिए। उनमें उत्साहवर्धन बढ़ता है। प्रदेश के स्थानीय कारीगारों को रोजगार उपलब्ध होता है, उनकी आर्थिक स्तर में सुधार होता है। कैट सीजी चैप्टर 3 वर्षों से स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये खरीदकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क वितरण करती आ रही है।


अन्य पोस्ट