कारोबार

चेम्बर द्वारा राजधानी के बाजारों में मास्क वितरण, कोरोना नियम पालन की अपील, अध्यक्ष पारवानी ने व्यापारियों-ग्राहकों से मिलकर दी शुभकामनाएं
31-Oct-2021 12:41 PM
चेम्बर द्वारा राजधानी के बाजारों में मास्क वितरण, कोरोना नियम पालन की अपील, अध्यक्ष पारवानी ने व्यापारियों-ग्राहकों से मिलकर दी शुभकामनाएं

रायपुर, 31 अक्टूबर। चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में त्यौहारी बाजार गुलजार हो चुका है। इसी परिप्रेक्ष्य में बाजारों में ग्राहकों का स्वागत करने के उद्देश्य से चेम्बर की टीम शनिवार को राजधानी के प्रमुख बाजारों में पहुंची।
 
श्री पारवानी ने बताया कि बाजारों में पहुंचकर चेम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने त्योहारी सीजन की खरीदारी के साथ ही कोरोना नियमों के पालन की अपील ग्राहकों और व्यापारियों दोनों से की। इस दौरान श्री परवानी के नेतृत्व में टीम ने ग्राहकों और कारोबारियों दोनों को मास्क वितरण किया। मास्क वितरण का अभियान गोल बाजार, एमजी रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार, श्री बंजारी रोड आदि बाजारों में चलाया गया।
 
श्री पारवानी ने बताया कि बाजारों में खरीदारी करने का बेहतर माहौल है। छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण से रोकथाम की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है, लिहाजा स्थिति सामान्य बनी हुई है। ग्राहकों में भी उत्साह कहीं अधिक है।

अन्य पोस्ट