कारोबार

युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए सक्षम बनाने पाँच गांवों में प्रशिक्षण-कौशल देगा कलिंगा विश्वविद्यालय
28-Oct-2021 1:01 PM
युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए सक्षम बनाने पाँच गांवों में प्रशिक्षण-कौशल देगा कलिंगा विश्वविद्यालय

रायपुर, 28 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय हमेशा सामाजिक सुधारों और विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं के विकास के पक्ष में कार्य करने की आकांक्षा रखता है। विवि प्रबंधन ने बताया कि युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर के लिए प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करने के लिए कोटनी, कुहेरा, पलौद, तांडुल और कोटराभाठा गांवों का चयन किया है।
 
कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने कौशल विकास की आवश्यकता पर बात की। हर स्तर पर कौशल को बढ़ाने पर जोर दिया और बताया कि यह आवश्यक है कि नौकरी तलाशने वाले हमेशा अपने कौशल को लगातार बढ़ाने का प्रयास करें। रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी ने बताया कि गांव के युवाओं के विकास और रोजगार के लिए कौशल विकास की आवश्यकता है।
 
डॉ. गांधी ने बताया कि कौशल विकास के इस पहल में युवा सक्रिय रूप से रुचि ले और अपनी कौशल क्षमता को विकसित करें। वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की अधिष्ठाता डॉ. मोनिका सेठी शर्मा ने बताया कि पांच गांव के सरपंचों और बाहर से प्रतिष्ठित मेहमानों की उपस्थिति सराहनीय रहा। युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार को बढ़ाने के लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे।

अन्य पोस्ट