कारोबार

एनएमडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021
27-Oct-2021 12:21 PM
एनएमडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021

हैदराबाद, 27 अक्टूबर। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार एनएमडीसी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 मना रहा है। उद्घाटन समारोह की शुरुआत करते हुए सीएमडी सुमित देब ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त) ने राष्ट्रपति के संदेश को पढ़कर सुनाया।

निदेशक(तकनीकी) सोमनाथ नंदी ने उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा, डीके मोहंती, निदेशक (उत्पादन) ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा और बी साहू, अधिशासी निदेशक (उत्पादन और सुरक्षा) ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया। सत्यनिष्ठा पर विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और संवेदीकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुए। नारा लेखन, वाक, निबंध लेखन, सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां निर्धारित किए गए हैं। 28 अक्टूबर को कारपोरेट गवर्नेंस-लीवरेज टेक्नोलॉजी एंड व्हिसल ब्लोअर मैकेनिज्म पर एक सत्र आयोजित किया जा रहा है।

इसमें केंद्रीय सतर्कता आयोग अपर सचिव डॉ.प्रवीण कुमारी सिंह व्याख्यान देंगी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन 1 नवंबर को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।


अन्य पोस्ट