कारोबार

पंजाब नेशनल बैंक का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 1 नवंबर तक
27-Oct-2021 12:16 PM
पंजाब नेशनल बैंक का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 1 नवंबर तक

रायपुर, 27 अक्टूबर। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, रायपुर का सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ। अध्यक्षता अंचल प्रमुख वी श्रीनिवास ने की।  पंजाब नैशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर की गई। श्रीनिवास ने स्टाफ को अपने कार्यों में उच्च आदर्शों, इमानदारी, निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

श्री श्रीनिवास ने बताया कि पहला सतर्कता जागरूकता सप्ताह 1999 में मनाया गया था और सप्ताह 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। रायपुर अंचल के सभी शाखा कार्यालयों में 1 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। पूरे सप्ताह  नियमित बैठकें आयोजित कर स्टाफ सदस्यों को कारोबार में सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा।

श्री श्रीनिवास ने बताया कि इन गतिविधियों के अलावा सतर्कता जागरूकता रैली एवं प्रत्येक ग्रामीण, अर्धशहरी शाखाओं में ग्राहक संपर्क शिकायत निवारण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  नागरिकों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलार्ई जाएगी।

 


अन्य पोस्ट