कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इंटीरियर डिजाइनिंग विद्यार्थियों का स्वागत
26-Oct-2021 12:32 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इंटीरियर डिजाइनिंग विद्यार्थियों का स्वागत

रायपुर, 26 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले बीए, बीजेएमसी, बीएसडब्ल्यू, एमए, एमएसडब्ल्यू, एमए भूगोल, एमए शिक्षा और बीएससी फैशन डिजाइनिंग एवं बीएससी इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रथम सेमेस्टर विद्यार्थियों के स्वागत के लिए इंडक्शन कार्यक्रम फस्र्ट स्टेप-2021 का ऑनलाईन आयोजन संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्ध सुविधाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गयी। इस आयोजन में नए विद्यार्थियों के स्वागत के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता, ज्ञान पहेली प्रतियोगिता, नृत्य एवं सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कुलपति डॉ. आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ. बैजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आशा अंभईकर, अकादमिक कार्र्यों के अधिष्ठाता राहुल मिश्रा, कला संकाय की अधिष्ठाता डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य, फैशन डिजाइनिंग एवं इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष कपिल केलकर और मुख्य अतिथि संजीवनी लाईफ  बियोंड  कैंसर की सीनियर प्रोग्राम एक्ज्यूटिव अर्पिता चक्रवर्ती और मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ  नेशंस 2021 श्वेता जयसवाल की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

डॉ. भट्टाचार्य ने वर्तमान समय में कला संकाय विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि ज्ञान, बुद्धि एवं अनुभव का सही समन्वय ही शिक्षा है। आज विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम आधारित पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान, अुनसंधानपरक ज्ञान प्राप्त करना बहुत आवश्यक है कलिंगा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करता है और विद्वान प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में उन्हें सर्वोत्तम ज्ञान देने पर जोर देता है। जिससे शिक्षा के उपरांत वह अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।


अन्य पोस्ट