कारोबार

चेम्बर की परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से ट्रांसपोर्टर्स के बकाया टैक्स के एकमुश्त निपटारे की मांग, शासन और ट्रांसपोर्टर्स दोनों को लाभ-पारवानी
19-Oct-2021 12:24 PM
चेम्बर की परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से ट्रांसपोर्टर्स के बकाया टैक्स के एकमुश्त निपटारे की मांग, शासन और ट्रांसपोर्टर्स दोनों को लाभ-पारवानी

रायपुर, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर ट्रंासपोर्टरों के बकाया कर को एकमश्त निपटारा योजना के तहत ज्ञापन सौंपा।

श्री पारवानी ने बताया कि विभिन्न ट्रंासपोर्ट एसोसिएशन बकाया कर को एक साथ पटाने की मांग कर रहे हंै, विगत डेढ़-दो वर्षों से कोरोना के कारण सभी व्यापार-व्ययसाय के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की आर्थिक स्थिति भी बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है। परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस एवं परमिट की वैधता को अभी 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाया गया है।

श्री पारवानी ने बताया कि इसके कारण ट्रक मालिकों को थोड़ी राहत मिली और उनके आर्थिक परिस्तिथियों में थोड़ा सुधार हो रहा है, परन्तु वैधता की तारीख समाप्त होने के बाद, जब वह फिर से आने वाहन के फिटनेस एवं परमिट की वैधता बढ़ाने हेतु आवेदन करेंगे, तो उस समय बकाया टेक्स के कारण फिटनेस एवं परमिट जारी नहीं हो पायेगा।

श्री पारवानी ने यह भी बताया कि टेक्स की राशि ब्याज के कारण देय राशि बहुत अधिक हो जायेगा, और उस समय ट्रक मालिक द्वारा एक साथ टेक्स की राशि को जमा करने की स्थिति में अभी ट्रंासपोर्टस नहीं हैं। जिससे उन्हे पुन: अपना व्यापार बंद करने की स्थिती में आ जायेंगे। इसके कारण प्रदेश के सारे व्यापार एवं उद्योग भी प्रभावित होगा, जिससे प्रदेश में महंगाई एवं कालाबाजारी बढ़ेगी।


अन्य पोस्ट