कारोबार
रायपुर, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ ऑटो केयर के संचालक सुभाष धुप्पड़ एवं आलोक सिंह ने बताया कि दुनिया की नंबर-1 दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की पहली और सबसे बड़ी डीलरशिप छत्तीसगढ़ ऑटो केयर ने एचएफ डीलक्स बाइक एक्स-सेंस एफआई तकनीक के साथ लॉन्च की। किसी भी ई-कार्बोरेटर टेक्नोलॉजी वाली बाइक से 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है। किसी भी 100 सीसी बाइक से 6 प्रतिशत ज़्यादा पिक अप, हर मौसम में कम्फर्टेबल स्टार्ट, खराब रस्ते पर आरामदायक सवारी देती है। ड्यूरेबल फ्रेम, बेस्ट रीसेल वैल्यू और 5 साल की वारंटी और 5 फ्री सर्विस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नेक्सस ब्लू कलर के साथ लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि ये बाइक किसी भी 100 सीसी बाइक से ज्यादा किफायती, आरामदायक और 7499 रुपये आसन डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध है। टेरिटरी मैनेजर अंशुल त्रिपाठी एवं राहुल सचदेव मुख्य रूप से उपस्थित थे।


