कारोबार

लाइफवर्थ हॉस्पिटल द्वारा एक दिन-दस हज़ार नि:शुल्क मधुमेह जांच का लक्ष्य, जरूरतमंद 1800 रु. की नि:शुल्क जांच कूपन पा सकेंगे
29-Sep-2021 4:51 PM
लाइफवर्थ हॉस्पिटल द्वारा एक दिन-दस हज़ार नि:शुल्क मधुमेह जांच का लक्ष्य, जरूरतमंद 1800 रु. की नि:शुल्क जांच कूपन पा सकेंगे

रायपुर, 29 सितंबर। आर.एस.एस.डी.आई. इंडिया का सर्वोत्तम डायबिटिक रिसर्च एवं केयर संसथान है और डॉ. जवाहर अग्रवाल सीनियर मधुमेह चिकित्सक है। छत्तीसगढ़ में वे डायबिटिक रिसर्च सोसाइटी एवं छत्तीसगढ़ डाईबेटिस केयर एवं रिसर्च संस्थान के संस्थापक हैं, जो सभी चैरेटिबल ट्रस्ट है और समय-समय पर नि:शुल्क शिक्षा शिविर, इन्सुलिन वितरण, डायबिटिक कैंप का आयोजन करता है।
 
रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया एवं छग डाईबेटिस केयर एवं रिसर्च संस्थान, रायपुर एवं लाइफवर्थ हॉस्पिटल द्वारा आज एक दिन में दस हज़ार लोगों का नि:शुल्क मधुमेह जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ. जवाहर अग्रवाल एवं  डॉ. अरुण कुमार केडिया ने यह जानकारी दी।
 
डॉ. केडिया ने बताया कि नि:शुल्क मधुमेह जांच हेतु रायपुर में 50 से अधिक जांच केंद्र बनाये गए हैं। लाइफवर्थ हॉस्पिटल, गोल चौक, पंडरी मार्केट, आमानाका और कोटा में कुछ स्थान, अनुपम गार्डन, पुलिस ग्राउंड, बूढ़ा तालाब, कलेक्टोरेट परिसर, लालपुर चौक, सड्डू, बीटीआई ग्राउंड, ऑक्सीज़ोन, रवि भवन, जी.ई. रोड, गोगांव, गोंदवारा, धरसींवा जैसे विभिन्न केंद्र  हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 29 सितंबर को हर साल आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है।
 
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मधुमेह, दिल का दौरा पडऩे से होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में से एक है। भारत में मधुमेह से पीडि़त अनुमानित 74 मिलियन लोग हैं, इस कारण भारत को विश्व की मधुमेह राजधानी कहा जाता है। इसके साथ हीं लगभग इतनी ही संख्या में लोग प्रीडायबिटीज से भी पीडि़त हैं। विभिन्न अध्ययनों से पता चला है कि 50 प्रतिशत भारतीय बिना किसी तरह के ईलाज के रहते हैं, जिन लोगों का ईलाज भी किया जाता है उनमें से केवल 25 प्रतिशत का ही मधुमेह अच्छी तरह से नियंत्रित होता हैं।
 
डॉ. केडिया ने बताया कि भारत में यह अपनी तरह का पहला आयोजन है और इसकी निगरानी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा की जाएगी, जिसे एक ही दिन में अधिकतम रक्त शर्करा परीक्षण करने का रिकॉर्ड माना जाएगा। अत: टेस्ट के पश्चात जरूरतमंद मरीज को कूपन दिए जाएंगे जिसकी सहायता से वे 1800 रु. के टेस्ट लाइफवर्थ हॉस्पिटल में नि:शुल्क करवा पायेंगे।

अन्य पोस्ट