कारोबार
रायपुर, 28 सितम्बर। विख्यात मुनि विद्वान अष्टावक्र की जयंती पर सक्षम रायपुर टीम ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें रायपुर के दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया। अष्टावक्र ऋषि ने जन्म से अस्थि विकलांग होने के बावजूद कुछ वेद, अष्टावक्र गीता की रचना की। राजा जनक के गुरु रहे। ऋषि ने विकलांग होने के बावजूद इतनी महान रचना, ज्ञान प्राप्त किया और हजारों साल बाद भी उनकी मिसाल देकर दिव्यांगों को प्रोत्साहित किया जाता है। यह कार्यक्रम सुंदर नगर स्थित कोपलवानी संस्था में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि कन्हैयालाल अग्रवाल, (प्रांतीय संगठन सचिव कांग्रेस) ने सक्षम के कार्य और प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम में दिव्यांग होकर भी अच्छा काम करने वाले, हार न मानने वाले दिव्यांगों में कविता पाठक (बैंक ऑफ बड़ौदा), नरेंद्र साहू (टपरी कैफे), शंकर नगर, राजेश अशरानी, चन्द्रिका अशरानी (सोशल वेलफेयर हेल्पलाइन) और संजय अग्रवाल को उनके कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया। पार्षद अमर बंसल, पार्षद मृत्युंजय दुबे, पूर्व पार्षद आरती उपाध्याय, श्री विनय भार्गव (ग्वाला) उपस्थित रहे।
सक्षम से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, संजीव सोनी, प्रांतीय सचिव इंदिरा जैन, प्रान्त महिला प्रमुख पदमा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संगठन सचिव रामजी रजवाड़े, महावीर (प्रचारक), प्रान्त महिला सदस्य सुनीता चंसोरिया, श्यामा दिवेदी, जिला टीम से वीरेंद्र पवार, देवेन्द्र पवार नरेन्द्र शेरके, ब्रजेश रजवाड़े और अंजली देशमुख उपस्थित रहे। जिला रायपुर सक्षम टीम सचिव संगीता चौबे ने कार्यक्रम का संचालन किया और जिला अध्यक्ष दिलीप बिसेन ने आभार व्यक्त किया।


