कारोबार
रायपुर लेडीज सर्किल 90, रायपुर राउंड टेबल 169 ने 5 डिफरेंटली एबल्ड व्यक्तियों को दिए कृत्रिम पैर
11-Sep-2021 2:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 सितम्बर। रायपुर लेडीज सर्किल 90 की अध्यक्षा परम चंडहोक और रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह चंडहोक ने बताया कि टेबल-सर्किल के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर स्थित भगवन महावीर विकलांग सेवा समिति में 5 ज़रूरतमंदों को कृत्रिम पैर देकर उन्हें चलने-फिरने के लिए सक्षम बनाया। श्रीमती चंडहोक ने यह भी बताया कि हम किसी के जीवन को बदलने की क्षमता के साथ पैदा हुए हैं। आइए सब किसी के जीवन में खुशी लाने का कारण बनें और छोटा-बड़ा जैसा भी हो, सकारात्मक बदलाव लाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


