कारोबार
रायपुर, 6 सितम्बर। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 3 से 20 सितंबर किसान समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बैंक से जुड़े ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऋणों की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 57 शाखाएं आती हैं जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। कृषि उन्मुख अभियान के दौरान कृषकों के आर्थिक सहयोग हेतु किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, ट्रेक्टर ऋण, कोल्ड स्टोरेज एवं कृषि उद्यमों के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत ऋण, पीएमएफएमई के तहत ऋण तथा छत्तीसगढ़ के राईस मिलर्स के लिए स्पेशल स्कीम दी जा रही है।
इसके साथ-साथ स्व-सहायता समूहों के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को ऋण योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं पात्र किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक महोदया पॉपी शर्मा ने कृषक भाई-बहनों से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाएं तथा ऋण संबंधी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी पाने स्थानीय बैंक शाखा से संपर्क करें।


