कारोबार
एनएमडीसी का अगस्त में रिकार्ड प्रदर्शन
04-Sep-2021 1:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हैदराबाद, 4 सितंबर। एनएमडीसी टीम द्वारा आशा से बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा कि इस वर्ष के पहले पांच महीने का निष्पादन अत्यंत उत्साहजनक रहे हैं। मैं वित्त वर्ष 2022 में लक्ष्यों के प्रति ध्यान केंद्रित रखने के लिए प्रत्येक कर्मचारी की सराहना करता हूं।
एनएमडीसी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगस्तब माह में लौह अयस्के के 3.06 एमटी उत्पाादन एवं 2.91 एमटी बिक्री का एक और नया रिकार्ड स्थोपित किया। पिछले महीनों के भांति ही अगस्त में भी कंपनी के 6 दशक के इतिहास में किसी भी अगस्त माह में सर्वाधिक उत्पादन का रिकार्ड दर्ज किया गया।
उत्पोदन में अगस्त, 2020 की तुलना में 89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई जबकि माह के दौरान बिक्री में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस वित्ते वर्ष में अगस्त, 2021 तक उत्पादन एवं बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 44 तथा 45 प्रतिशत अधिक रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


