कारोबार
रायपुर, 3 सितंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले बीबीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए इंडक्शन कार्यक्रम फर्स्ट स्टेप-2021 का ऑनलाईन आयोजन संपन्न हुआ। शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्ध सुविधाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गयी। विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता, ज्ञान पहेली प्रतियोगिता, नृत्य एवं सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस ऑनलाईन आयोजन के प्रथम चरण में कुलपति डॉ. आर श्रीधर, महानिर्देशक डॉ. बैजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आशा अंभईकर, अकादमिक कार्यों के अधिष्ठाता राहुल मिश्रा और मुख्य अतिथि लिंकअप प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड, (यूके), पी. प्रापर्टी होल्डिंक लिमिटेड, (यूके), एवं स्प्रान इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर के निर्देशक श्री प्रभु की उपस्थिति में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
वरिष्ठ छात्रा डी. वसावी का एकल नृत्य एवं अफगानी विद्यार्थियों और छत्तीसगढ़ी मनमोहक नृत्य की रिकार्डिंग प्रस्तुत की गयी। कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने अब तक के स्वर्णिम सफर और उपब्धियों को बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने बहुत कम समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण देश में अपनी पहचान दर्ज की है। विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय नये विद्यार्थियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
डॉ. श्रीधर ने बताया कि आज नवीनतम ज्ञान प्राप्त करने का समय है। समय तेजी से बदल रहा है और हमें अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार अपने को तैयार करना है। उन्होंने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय का उद्देश्य व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ अनुसंधानपरक एवं मूल्य आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जिससे विद्यार्थी अपने सर्वोत्कृष्ट लक्ष्य को प्राप्त करे और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश और समाज में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभा सके।


