कारोबार
रायपुर, 31 अगस्त। रोटरी ग्रेटर अध्यक्ष संकल्प वरवंडकर एवं कॉस्मोपॉलिटन अध्यक्ष अभिषेक सरावगी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में रायपुर के प्रमुख रोटरी क्लबों में से दो - रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर एवं रोटरी क्लब रायपुर कॉस्मोपॉलिटन ने खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों और युवाओं को विभिन्न खेलों के लिए प्रोत्साहित करने का सन्देश देने फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया। दोनों क्लब की ओर से दो-दो टीमों ने 3 मैच खेले। अलग-अलग आयु वर्ग के सदस्य शामिल थे।
श्री वरवंडकर और श्री सरावगी ने बताया कि सीनियर मेंबर्स ने जूनियर मेंबर्स के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खेल में चुस्ती के साथ भाग लिया। स्वस्थ जीवन शैली एवं शारीरिक चुस्ती का सन्देश मिला। विजेताओं में बेस्ट फील्डर-रमेश अग्रवाल एवं संजय मोहता, बेस्ट बैट्समैन-विनय अग्रवाल एवं सुमित अग्रवाल, बेस्ट बॉलर-दीपक पटेल एवं भावार्थ वारेतवार, मैन ऑफ़ द मैच-दिलीप पटेल एवं धनराज बैनर्जी, प्लेयर ऑफ़ द मैच-आकाश अग्रवाल, बेस्ट आल राउंडर-सौरभ सोनी एवं संदीप माखिजा शामिल थे।
श्री वरवंडकर और श्री सरावगी ने बताया कि दोनों ही क्लब समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करने में अग्रणी हैं एवं विभिन्न छेत्रों में योगदान करते रहते हैं। संयोग की बात यह भी है कि इस कार्यक्रम के चेयरमैन आशीष अग्रवाल कि सुपुत्री आंशी अग्रवाल का 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। वे आने वाले राष्ट्रिय अंडर-19 महिला क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलेंगी।
श्री वरवंडकर और श्री सरावगी ने यह भी बताया कि दोनों ही क्लब समय-समय पर योग्य खिलाड़ियों को खेल कि ट्रेनिंग एवं खेल में आगे बढ़ने के लिए जरूरी मदद करते रहते हैं। आगे भी सहायता राज्य के लोगों को करते रहेंगे और कोशिश करेंगे कि सुविधाओं या साधनों की कमी के कारण कोई भी योग्य खिलाड़ी अपने कौशल को आगे बढ़ाने से वंचित न रहे।


