कारोबार

बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया ने मैट्स यूनिवर्सिटी को दी सम्बद्धता, गजराज पगारिया बने छत्तीसगढ़ अध्यक्ष
31-Aug-2021 2:59 PM
बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया ने मैट्स यूनिवर्सिटी को दी सम्बद्धता, गजराज पगारिया बने छत्तीसगढ़ अध्यक्ष

रायपुर, 31 अगस्त। बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया (विश्व विमानन खेल, भारत) ने मैट्स यूनिवर्सिटी को सम्बद्धता प्रदान की है। छत्तीसगढ़ इकाई का अध्यक्ष मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया को नियुक्त किया गया है। बैग इंडिया एवं साउथ एशिया के कार्यकारी निदेशक आशु गुप्ता उपस्थित थे। कुलपति प्रो. के.पी. यादव, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा मुख्य रूप से मौजूद थे।

श्री  पगारिया ने बताया कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि मैट्स यूनिवर्सिटी को सम्बद्धता प्रदान की गई है और छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एविएशन गेम्स में हिस्सा लेने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान होगा। हम युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

छत्तीसगढ़ इकाई के कार्यकारी सदस्य एवं मैट्स इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश पटेल ने बताया कि बैग इंडिया, वर्ल्ड एविएशन गेम्स से सम्बद्ध है जिसके अंतर्गत युवाओं के लिए विभिन्न रचनात्मक  व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय व विश्व स्तर पर किया जाता है। प्रतियोगिताओं में यूथ अफेयर्स के अंतर्गत ब्यूटी चैम्पियनशिप, योगा, मार्शल आर्ट, फुटबाल, जगलिंग, मिनी गोल्फ प्रमुख रूप से शामिल हैं।


अन्य पोस्ट