कारोबार

डॉ. ओझा ने सुनाई शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा, क्रांतिकारियों पर जागरूकता हेतु ऑनलाइन गोष्ठी
31-Aug-2021 1:55 PM
डॉ. ओझा ने सुनाई शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा, क्रांतिकारियों पर जागरूकता हेतु ऑनलाइन गोष्ठी

रायपुर, 31 अगस्त। आर. एच. डालमिया यू-ट्यूब चैनल के तत्वावधान एवं लखनऊ के विवेक मिश्रा के संयोजकत्व में मेरा देश-मेरी जिम्मेदारी, मेरी संस्कृति-मेरा अभिमान के तहत भारत के क्रांतिकारियों पर जानकारी उपलब्ध कराने वर्ष भर, साप्ताहिक ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की जा रही है। श्री डालमिया ने बताया कि हर रविवार आयोजित की जाने वाली इस गोष्ठी में कुल लगभग 75 स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा प्रस्तुत की जायेंगी।

नारायणी साहित्यिक संस्थान की अध्यक्षा डॉ. मृणालिका ओझा ने बताया कि इस आयोजन की दूसरी कड़ी में उन्होंने सोनाखान के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह पर अपने विचार रखे। उनके अदम्य साहस एवं अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाइयों पर लोगों को जागरूक किया। मेघालय के डॉ. श्याम बाबू शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंग के बारे में जानकारी साझा की।


अन्य पोस्ट