कारोबार

उद्योगपति-समाजसेवी बृजलाल गोयल पर पुस्तक का विमोचन, उनके प्रयासों से ही रायपुर को श्री राम मंदिर मिला-अग्रवाल
31-Aug-2021 1:27 PM
उद्योगपति-समाजसेवी बृजलाल गोयल पर पुस्तक का विमोचन, उनके प्रयासों से ही रायपुर को श्री राम मंदिर मिला-अग्रवाल

रायपुर, 31 अगस्त। श्री राम मंदिर रायपुर के अध्यक्ष एवं उद्योगपति बृजलाल गोयल पर लिखी पुस्तक सब सम्भव है का विमोचन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, राज्यपाल अनसुइया उइके, जस्टिस राजेंद्र मेनन, युवा चेतना राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह, जस्टिस गौतम चौड़रिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्वामीजी ने बताया कि श्री गोयल ने पूरा जीवन समाज निर्माण हेतु समर्पित किया है। उद्योग क्षेत्र में विकास के अलावा श्री गोयल ने प्रभु श्रीराम के लिए भी बहुत काम किया। युवा वर्ग को बृजलाल गोयल के जीवन से सीखना चाहिए।

सुश्री उईके ने बताया कि श्री गोयल गृहस्थ जीवन में होते हुए भी एक संत हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज निर्माण हेतु समर्पित कर दिया। एक उद्योगपति के साथ वे सफल समाजसेवी भी हैं। सब सम्भव है पुस्तक बृजलाल गोयल के पुरुषार्थ की दास्तां है। श्री मेनन ने बताया कि बृजलाल गोयल ने अपने जीवन में कठिन तपस्या के बल पर सफलता अर्जित की। श्री चौड़रिया ने भी शुभकामनाएं दीं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री गोयल से उनका दशकों पुराना रिश्ता है। उनके प्रयासों से ही रायपुर में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो पाया है। छत्तीसगढ़ के लिए भी बहुत कुछ किया है। श्री शर्मा ने बताया कि श्री गोयल ने जीवन भर गरीब और वंचित वर्गों की चिंता की है। श्री सिंह ने बताया कि श्री गोयल वंचित वर्ग के मसीहा हैं और युवा वर्ग को उनकी पुस्तक पढ़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

श्री गोयल के सुपुत्र मनोज गोयल ने बताया कि उनके ने समाज के आख़िरी व्यक्ति की सेवा में तत्पर रहने की हमेशा सीख दी है। वे पुरे भारत के लिए चिंता करते हैं। किताब की लेखिका नीलम परथानी ने बताया कि श्री गोयल के जीवन पर पुस्तक लिख उन्हें बहुत ख़ुशी हुई। कौशल्या गोयल, आशीष गोयल, विकास गोयल, यतीन्द्र सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट