कारोबार

सुयश हॉस्पिटल में एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी प्रशिक्षण
25-Aug-2021 1:16 PM
सुयश हॉस्पिटल में एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी प्रशिक्षण

रायपुर, 25 अगस्त। सुयश हॉस्पिटल में एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी प्रशिक्षण किया गया।  एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी 3 से 4 प्रकार की होती है, कुछ में बेहोश किया जाता है, लेकिन सुयश हॉस्पिटल में डॉ. राहुल अहलुवालिआ द्वारा बिना बेहोश किया केवल 1 सेमी  से छोटा चीरा लगाके मरीज को रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित तकलीफों से निजात दिलाया जाता है।

इसमें मरीज 3-4  घंटे बाद छुट्टी लेकर घर चले जाते है। इस पद्धति के अलावा बीई (यूनीलेटरल बीओपोरटल इंडोस्कोपिक) जैसी मॉडर्न इंडोस्कोपिक सर्जरी पद्धति मध्य भारत में और  किसी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। 10 मरीजों ने विभिन्न पद्धतियों से अपनी कमर दर्द और पैरो की तकलीफ से राहत पाया है।

इस सर्जरी की प्रकिया को सीखने के लिए देश के अन्य राज्यों से डॉक्टर आये थे जिनमें डॉ. रितेश नौखारे (नागपुर), डॉ. हरिन मोदी (सूरत), डॉ. वरुण पेन्द्रो (भोपाल),  डॉ. उत्तरेश्वर होनराओ (मुंबई), डॉ. प्रज्वल पांडेय (दिल्ली) मौजूद रहे। सुयश हॉस्पिटल मध्य भारत का पहला इंडोस्कोपिक स्पाइन ट्रेनिंग सेंटर के रूप में उभर रहा है। डॉ. राहुल अहलुवालिया ने विगत 8 महीने में 100 से ज्यादा मरीजों को दर्द मुक्त किया है जिनमें 75 वर्ष से अधिक उम्र के मरीज ज्यादा थे।  


अन्य पोस्ट