कारोबार
रायपुर, 25 अगस्त। ओवेरसीस एजुकेशन की अग्रणी संस्था एडटेक्स ग्लोबल ने अपनी रायपुर ब्रांच का शुभारंभ किया। एडटेक्स ग्लोबल हज़ारों विदेशी यूनिवेर्सिटीस के साथ मिलकर भारतीय विद्यार्थियों को इंजिनीयरिंग, मेडिकल, कामर्स, विज्ञान अवम कला के क्षेत्र में शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराता है।
एडटेक्स ग्लोबल के डायरेक्टर मंजूषा मानकर ने बताया कि सेंट्रल इंडिया के विद्यार्थियों को विदेशी संस्था में एडमिशन के लिए अब बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें अब अपने शहर में ही एडमिशन से लेकर वीज़ा, वहाँ रहने की व्यवस्था अवम वहाँ पार्ट टाइम काम करने की पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। एडटेक्स ग्लोबल की ख़ास बात ये है कि एडमिशन के अलावा लेंगवेज टेस्ट जैसे आईईएलटीएस, टोफिल, लोकल भाषा जैसे जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश की तैयारी भी करवाई जाएगी।
एडटेक्स ग्लोबल भारतीय छात्रों के लिए अमेरीका, कनाडा, युरोप, लंदन, औस्ट्रलिया, रसिया, चीन समेत एशियाई देशों के उच्च कोटी की स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी संस्था में एडमिसन में सहायता प्रदान करेगा। विदेश जाने वाले गल्र्स छात्रों के लिए अलग से गल्र्स होस्टल में रहने की भी व्यवस्था कराता है। इसके अलावा समय समय पे परेंट्स के विजि़ट के लिए वीज़ा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करती हैं।


