कारोबार

न्यूरो-चिकित्सा मेें रामकृष्ण केयर ने बनाई पहचान, सफल जीवन यापन हेतु कईयों को योग्य बनाया
24-Aug-2021 12:53 PM
न्यूरो-चिकित्सा मेें रामकृष्ण केयर ने बनाई पहचान, सफल जीवन यापन हेतु कईयों को योग्य बनाया

रायपुर, 24 अगस्त। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने न्यूरो के सफल इलाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के सीनियर कंसल्टेंट्स, न्यूरोलॉजी-डॉ. संजय शर्मा व राहुल पाठक और उनकी पूरी टीम जिस कुशलता के साथ मस्तिष्क संबंधित बीमारियों से पीडि़त मरीजों का इलाज व उनकी देखभाल करते हैं, उससे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने पूरे मध्य भारत में मरीज़ों का विश्वास जीता है। 

उन्होंने मस्तिष्क संबंधित जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया है और ऐसे कई मामलों में मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाकर जीवन यापन सहजता के साथ करने योग्यता प्रदान की। न्यूरो विभाग में विश्वस्तरीय जांच सुविधा और इलाज मरीजों के लिये 24 घंटे उपलब्ध हैं। सिर की गंभीर चोट, रीढ़ की हड्डी में आई चोट, ट्यूमर, नसों पर बढ़ते दबाव जैसी जटिल बीमारियों का इलाज रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में हो रहा है। 

सिर में लगी चोट हो या अन्य किसी प्रकार की बीमारी के चलते नसों में किसी प्रकार की खराबी आ गई हो, इसकी जांच के लिये भी यहां पर अत्याधुनिक उपकरण हैं जिनके माध्यम से जांच कर मरीजों का उचित इलाज किया जाता है। भारत एक विकासशील देश है जहां मेडिकल के क्षेत्र में इलाज के लिये प्रतिदिन नये-नये प्रयोग और नई तकनीक का आविष्कार हो रहा है।


अन्य पोस्ट