कारोबार

छठे स्थापना वर्ष पर चरामेति फाउंडेशन द्वारा किफायती एम्बुलेंस सेवा
21-Aug-2021 5:22 PM
छठे स्थापना वर्ष पर चरामेति फाउंडेशन द्वारा किफायती एम्बुलेंस सेवा

रायपुर, 21 अगस्त। चरामेति फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत महतो एवं महासचिव राजेन्द्र ओझा ने बताया कि फाउंडेशन के छठे स्थापना दिवस में वर्तमान आर्थिक स्थितियों को देखते हुए डॉ. मृणालिका ओझा, राजेंद्र चांडक, सुरेन्द्र रावल, चेतन भारती, आचार्य अमरनाथ त्यागी की उपस्थिति में किफायती एम्बुलेंस सेवा की घोषणा की गयी। रायपुर में कहीं भी रू 251/-, कोरबा में कहीं भी रू 151/- एवं दीपका से कोरबा रू 451/- शुल्क में उपलब्ध इस सेवा का लाभ लेने 9300001510 रायपुर, 9300008540, 9111101105 कोरबा एवं टोल फ्री नंबर 18008901889 पर संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट