कारोबार
रायपुर, 21 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में 75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन जोर शोर से किया गया। तिरंगे के ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से शुरुआत हुई, तिरंगे को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि मीनाक्षी ब्यूटी एकेडमी की डायरेक्टर मीनाक्षी टुटेजा थीं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और संस्था की तरक्की के लिए चेयरमेन व समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि हम सभी अपने छोटे-छोटे कर्तव्यों को पूरा करके देश के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से महिला स्वतंत्रता सग्रामी रानी दुर्गावती के अदम्य साहस व बलिदान को याद किया गया।
काॅलेज चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा देश के उन्नति के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा। पूर्व चेयरमेन रमेश अग्रवाल ने बधाई दीं एवं कोरोना काल में भी उपस्थित सभी का उत्साहवर्धन किया। रामजी लाल अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, अग्रवाल सभा के पदाधिकारीगण, जेसीआई परिवार व मीडिया परिवार विशेष रूप से उपस्थित थे।


