कारोबार

नगर निगम सम्पत्तियां लीज़ से फ्री होल्ड कराने चेम्बर का ज्ञापन
21-Aug-2021 2:26 PM
नगर निगम सम्पत्तियां लीज़ से फ्री होल्ड कराने चेम्बर का ज्ञापन

रायपुर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में नगर निगम सम्पत्तियां लीज़ से फ्री होल्ड कराने रायपुर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। श्री पारवानी ने बताया कि एक महत्वपूर्ण फैसला केबिनेट में लिया गया जिसमें सरकार द्वारा लीज होल्ड संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया गया और क्रमश़ः इंडस्ट्रियल, हाउसिंग बोर्ड और आरडीए संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया भी जारी हो चुकी है।

श्री पारवानी ने बताया कि प्रदेश की जनता ने शासन की इन योजनाओं को हाथों हाथ लिया है और योजना का लाभ लेकर अपने द्वारा धारित संपत्ति पर मालिकाना हक प्राप्त कर रही है, इससे शासन को भी राजस्व की प्राप्ति हो रही है। चेम्बर द्वारा इसी क्रम में प्रदेश के नगर निगमों की संपत्तियों को भी फ्री होल्ड किये जाने का आग्रह किया गया, ताकि वे सम्पत्तियाँ भी योजना का लाभ ले सकें। चूंकि प्रमुख शहरों में लगभग सभी बाजार नगर निगम के द्वारा लीज पर दिये गये हैं और इन्हें फ्री होल्ड किया जाना प्रदेश के व्यापार-व्यवसाय को गति प्रदान करने के उद्देश्य से लाभकारी होगा।

श्री पारवानी ने यह भी बताया कि ऐसे समस्त बाजारों में रजिस्ट्री फ्री होल्ड हेतु अनुमति प्रदान किये जाने से व्यवसायी स्वतंत्र होकर अपनी दुकानों को हस्तांतरित कर सकेंगे और राज्य को राजस्व की प्राप्ति होगी जिससे प्रदेश में जनकल्याण कार्य होंगे। महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, उपाध्यक्ष-कन्हैया गुप्ता, विकास आहूजा, विकास पंजवानी, मयंक त्रिपाठी, श्री अनमोल आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट