कारोबार

मौली राखी बनाने 5 वर्षों से ममता दे रहीं निःस्वार्थ प्रशिक्षण, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने प्रयास
21-Aug-2021 10:35 AM
मौली राखी बनाने 5 वर्षों से ममता दे रहीं निःस्वार्थ प्रशिक्षण, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने प्रयास

रायपुर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित और अग्रणी विज्ञापन एजेंसी की डायरेक्टर और समाज सेविका ममता पांडेय ने प्रदेश की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पिछले कई वर्षों में सार्थक प्रयास किये हैं। लगभग 5 वर्षों से महिलाओं को मौली धागे से राखी बनाने का प्रशिक्षण देते आ रहीं हैं। उनका मानना है कि मौली धागा प्यार, रक्षा और आत्मीयता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन का पावन पर्व हमारी परम्परा और संस्कृति का एक अनूठा त्यौहार है जिसमें भाई बहन का प्यार और स्नेह झलकता है।

श्रीमती पांडेय ने बताया कि भाईयों की कलाईयों पर बहनें राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं। भाई भी अपने इस वचन को पूरी तरह निभाने का संकल्प करते हैं। त्यौहार के पहले बाजार में तरह-तरह की राखियां बिकने लगती हैं। इनमें कारीगरों द्वारा हस्त-निर्मित राखियां भी होती हैं और चीनी राखियां भी।चीनी राखियों की बिक्री हमारे देश के लाखों कारीगरों की जीविका को प्रभावित करती हैं और आर्थिकव्यवस्था को भी हानी पहुंचाती हैं। हमें मौली धागे से राखियां बनाकर आमजन तक पहुंचाने का अनोखा विचार सूझा। हमनें मौली धागे की राखी बनाकर लोगों को मुफ्त में बांटकर प्रोत्साहित किया।
 
श्रीमती पांडेय ने बताया कि स्कूलों, महिला समूहों व अन्य संस्थानों में महिलाओं को मौली धागे से राखी बनाना सिखाया। लोगों को मौली की राखी के उपयोग के लिए प्रेरित किया। वे पिछले 5 वर्षों से इस कार्य निःस्वार्थ भाव से कर रही हैं। करोना के कारण सामूहिक तौर पर वे प्रशिक्षण नहीं दे पायीं पर डिजिटल माध्यम से इस कार्य को लगातार कर रही हैं। वे मौली धागा के महत्व और उपयोग के बारे में महिलाओं को सिखा रही हैं। उनका यह विश्वास है कि महिला समूह यदि स्वरोजगार के रूप में मौली धागे की राखी बनाने का कार्य करें तो अच्छी कमाई हो सकती है जो उनकी आत्मनिर्भरता के लिये ज़रूरी है।

श्रीमती पांडेय ने यह भी बताया कि इस वर्ष उन्होंने लोगों के आग्रह पर मौली राखियों को दुकानों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराया है। प्रयास विज्ञापन एजेंसी के दफ्तर 13ए, एड प्रयास, सत्य साईं प्लाजा, शिव टॉकीज रोड, बिलासपुर, महुआ होटल के पास, पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर एवं डिवाइन शॉप, तेलीपारा, बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट